Saturday, January 1, 2011

झारसुगुड़ा में बाबा रामदेव

झारसुगुडा : देश भर में स्वस्थ व भ्रष्टाचार मुक्त राजनैतिक परंपरा एवं गणतांत्रिक व्यवस्था स्थापित किये जाने की आवश्यकता है। मैं कोई राजनेता नहीं हूं और न ही किसी राजनीति में हूं, लेकिन स्वस्थ व भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन के लिए सच्चे एवं निष्ठावान जन प्रतिनिधियों को निर्वाचित कर उन्हें लोकसभा में भेजना मेरा मूल लक्ष्य है। उपरोक्त बातें गुरुवार के अपराह्न झारसुगुडा विमानतल में पत्रकारों से बातचीत में योग गुरू स्वामी रामदेवने कही। बाबा रामदेव एक चार्टेड विमान से हैदराबाद से झारसुगुडा विमान तल पहुंचे थे।
बाबा रामदेव ने कहा कि वे शीघ्र हीअपने राजनीतिक दल के नाम की घोषणा करेंगे। देश के भ्रष्ट राजनेता व जनप्रतिनिधि ने देश को पूरी तरह अपनी गंदी राजनैतिक में जकड़ रखा है, परन्तु जो प्रतिनिधि चुन कर भेजे जाऐंगे वह ईमानदार एवं निष्ठावान पृष्ठ भूमि के योग्य व्यक्ति को ही आगामी लोकसभा के चुनाव में उतारेंगे। इसमें से शत प्रतिशत उम्मीदवार ही संसद में पहुंचेंगे। भारत स्वाभिमान के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्व. राजीव दीक्षित के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी मौत स्वाभाविक थी और किसी को भी उनके मौत को लेकर संदेह नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वीस बैंक में जमा हमारे देश के भ्रष्ट राजनेताओं का काला पैसा वापस लाने की उनकी मुहिम बंद नहीं हुई है। झारसुगुडा विमानतल में रामदेव बाबा का भव्य स्वागत पतांजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान, मानव सेवा संघ, वरिष्ठ नागरिक संघ आदि संस्थाओं द्वारा किया गया था। विमानतल में सुधांशु, मीनाक्षी, यदूनाथ दास, तुलेश्वर चौधरी, स्वामी धर्मानंद सरस्वती, रमेश गांधी, सुभाष सहारे, भरत अवस्थी, बालगोविंद मिश्रा, अर्जुन मोर, ओमप्रकाश अग्रवाल, नरेश नायक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

No comments: