Thursday, December 30, 2010

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानून और जनता की नजर में और प्रखर होकर निकलेगा।

लखनऊ। 10 नवम्बर 2010
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री. मोहन जी भागवत ने संघ का नाम आतंकवाद के साथ जोड़े जाने की कोशिशों को हिन्दू समाज का मनोबल तोड़ने की सोची समझी साजिश का परिणाम करार देते हुए कहा है कि इन तमाम आरोपों के बीच संघ, कानून और जनता की नजर में और प्रखर होकर निकलेगा।
mohanji speaking
भागवत जी बुधवार को यहां संघ और हिन्दू संगठनों पर आतंकवाद में शामिल होने और भगवा आतंकवाद जैसे आरोपों के विरोध में आयोजित धरने को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, जब जब दिल्ली की सत्ता डोलने लगती है, तब तब संघ पर हमला किया जाता है और आज फिर उन्हीं हालात में छलकपट से संघ के साथ आतंकवादी शब्द चिपकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ आतंककारी घटनाओं में पकड़े गए हिन्दुओं को संघी बताकर संघ परिवार को बदनाम करने की सोची समझी साजिश की जा रही है। अजमेर में हुए विस्फोटों में संघ के पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार का नाम जोड़े जानेपर भागवत ने कहा, अब हम खामोश रहने वाले नहीं हैं, हम जनता के बीच जाएंगे और उन्हें पूरी सच्चाई से अवगत कराएंगे।

No comments: