Wednesday, January 4, 2012

भारत सरकार ने भारतीय व्यापारियों को दी यीयू ट्रेडिंग सेंटर से दूर रहने की सलाह


बीजिंग, जनवरी ३:  बीजिंग में भारतीयों पर हुए हमले के बाद भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय कारो‌बारियों को चीन के ट्रेडिंग सेंटर यीयू से दूर रहने की सलाह दी है।
यीयू शंघाई के नजदीक जीजियांग प्रांत में मौजूद है, जो कि चीन का ट्रेडिंग हब है। चीन स्थित भारतीय दूतावास ने चीनी व्यापारियों के साथ व्यापार नहीं करने की सलाह दी है।

दूतावास की वेबसाइट पर मंगलवार को भारतीय व्यापारियों के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। गौरतलब है कि यीयू में चीनी व्यापारियों ने दो भारतीयों दीपक रहेजा और श्यामसुंदर अग्रवाल को बंधक बना लिया था।
स्‍थानीय पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रहेजा और श्यामसुंदर को पुलिस चौकी से एक होटल में शिफ्ट किया है। दोनों भारतीयों की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

भारतीय व्यापारियों को चीन में करीब एक सप्‍ताह तक बंधक बनाकर रखा गया। भारतीय वाणिज्य दूतावास में राजनयिक एस बालाचंद्रन यीयू कोर्ट पहुंचे तो उन पर भी हमलावरों ने हमला बोल दिया था।

No comments: